नई दिल्ली: अब तक ब्लिंकिट आपके घर की जरूरतों का सामान आपके घर तक पहुंचाने का काम कर रहा था, अब ब्लिंकिट से एम्बुलेंस भी 10 मिनट में अपने घर पर बुलवा सकते है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवददाता के अनुसार, इस सर्विस को ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में शुरू किया है। ब्लिंकिट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
पांच एम्बुलेंस की सेवा शुरू
अलबिंदर ढींडसा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 10 मिनट में एम्बुलेंस। हम अपने शहरों में क्विक और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। पहली पांच एम्बुलेंस आज से गुरुग्राम में सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम अधिक क्षेत्रों में सेवा का विस्तार करेंगे, आपको @letsblinkit ऐप की मदद से बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का ऑप्शन दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
साथ ही उन्होंने कुछ जरूरी बातें बताते हुए लिखा,
– हमारी एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से जीवन बचाने के लिए तैयार है। एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और ज़रूरी दवाइयां और इंजेक्शन मौजूद हैं।
– हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होता है। ये सभी मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि जरूरतमंदों को समय पर और सबसे अच्छी सेवा मिल सके।
– हमारा उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं है। यह सेवा ग्राहकों के लिए किफायती रखी गई है ताकि हर कोई इसका लाभ उठा सके। साथ ही, हम इस समस्या का स्थायी समाधान करने में निवेश कर रहे हैं।
– हम इस सेवा को धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यह हमारे लिए एक नया और महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य अगले दो सालों में इसे देश के सभी बड़े शहरों तक पहुंचाना है।
– हर किसी को एंबुलेंस के लिए रास्ता देना चाहिए। यह एक छोटा सा कदम है, लेकिन आप कभी नहीं जानते कि आपका यह प्रयास किसी की जान बचा सकता है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

