Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर के मेयर पद पर किसका हुआ कब्जा? जानिये हार-जीत की पूरी कहानी और चुनावी नतीजे

गोरखपुर नगर निगम के चुनाव के नतीजे घोषित हो गये हैं। गोरखपुर मेयर पद पर भाजपा के डा मंगलेश श्रीवास्तव विजयी हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये किसको कितने वोट मिले
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर के मेयर पद पर किसका हुआ कब्जा? जानिये हार-जीत की पूरी कहानी और चुनावी नतीजे

गोरखपुर: सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर के मेयर पद पर भाजपा के डा मंगलेश श्रीवास्तव विजयी घोषित किये गये हैं। 19 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव 34586 वोट से चुनाव जीते। दूसरे नंबर पर सपा की काजल निषाद रही। 

पार्टी, कुल प्राप्त मतों की संख्या

भाजपा  – 95205
सपा – 60619
बसपा – 13044
कांग्रेस – 4738 

 

Exit mobile version