यूपी उपचुनाव: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी के अमन गिरी ने दर्ज की जीत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी के अमन गिरी ने सपा के उम्मीदवार को भारी मतों हरा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2022, 2:01 PM IST

लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। बीजेपी के अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को 33 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भाजपा ने अपनी सीट सुरक्षित रखी है।
मतगणना के 30वें राउंड की गिनती के बाद अमन गिरी 33000 वोटों से आगे चल निकल गये थे, जिसके बाद महज दो राउंड की गिनती और बाकी रह गई थी। आखिरकार अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी को भारी मतों से मात दी। इसके साथ ही बीजेपी समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।
गोला विधानसभा सीट पर नए विधायक के चुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे। मतदान में 57.35 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले। बीजेपी की तरफ से अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी मैदान में थे तो वहीं समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को मैदान में उतारा था। इसके अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे।
भाजपा को रोकने के लिये बसपा और कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा गया। चुनाव परिणाम से साफ है कि बसपा का वोट बीजेपी के पक्ष में ही गया।

Published : 
  • 6 November 2022, 2:01 PM IST

No related posts found.