Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी पहुंचे बाढ़ग्रस्त इलाकों में, किया डोमरा-जर्दी बंधे का निरीक्षण

महराजगंज जिले के तमाम इलाके बाढ़ की चपेट में है। जिले का पनियरा ब्लाक भी इन्हीं में से एक है। इस इलाके का मुआयना किया आज भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने। इस दौरान उनके साथ इलाके के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया भी रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी पहुंचे बाढ़ग्रस्त इलाकों में, किया डोमरा-जर्दी बंधे का निरीक्षण

महराजगंज: पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ से लोगों का जीना मुहाल है। जिले के पनियरा इलाके में जोमरा-जर्दी बांध टूटने से दो दर्जन गांवों पर खतरा मंडरा रहा है। 

 

पनियरा विधान सभा क्षेत्र के डोमरा, जर्दी, अड़ बदहाव, मुजुरी अकताहवा मार्ग पर रोहित का भारी दबाव है और मार्ग भी अवरुद्ध है। 

यह भी पढ़ें-संकट में महराजगंज: बाढ़ से सैकड़ों लोग बेघर,कई क्षेत्र जलमग्न

बघौना, सुचितपुर बघौना व अनंतपुर मोथही में बंधा टूटने की सूचना मिलते पर सांसद पंकज चौधरी मौके का मुआयना करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: त्रिमोहनी नदी का बांध टूटने से कई इलाके जलमग्न

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इलाके में NDRF की टीम भी राहत व बचाव के काम में लगी है। इस दौरे में सांसद के साथ क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख राजेश जायसवाल, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सतीश सिंह, हियुवा नेता काशी नाथ सिंह, जिला मंत्री सुभाष विश्वकर्मा, प्रांतीय परिषद सदस्य उमेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version