गोरखपुरः रविवार को दिल का दौरा पड़ने से गोरखपुर लोकसभा के उपचुनाव प्रत्याशी रहे उपेन्द्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है। वो 65 साल के थे। गोरखपुर के पैनेशिया हास्पिटल में मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से घर ले जाया गया है। उपेन्द्र शुक्ल जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े रहे।
रविवार दोपहर हार्ट अटैक के बाद उन्हें गोरखपुर के पैनेशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया। मंडल, जिला से लेकर प्रदेश कमेटी तक विभिन्न पदों पर रहने वाले उपेन्द्र दत्त शुक्ल को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई गोरखपुर सीट पर भाजपा ने 2018 के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन इसमें वह सफलता हासिल नहीं कर सके।
चुनाव के बाद भाजपा हाईकमान ने उन्हें उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था।

