Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Haryana: सोनीपत में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान की जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Haryana: सोनीपत में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

सोनीपत: होली के अवसर पर हरियाणा के सोनीपत जिले में भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा को शुक्रवार रात करीब 9 बजे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

क्या है मामला?

डाइनामाइट नयूज संवाददाता के अनुसार, सुरेंद्र जवाहरा की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है। यह बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले ही सुरेंद्र जवाहरा को उस विवादित जमीन पर न जाने की धमकी दी थी। फिर भी शुक्रवार रात होली के बाद सुरेंद्र जवाहरा उस जमीन पर पहुंचे, जिस पर विवाद चल रहा था। जैसे ही वह वहां पहुंचे, आरोपी ने मौके पर पहुंचकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।

सुरेंद्र जवाहरा अपनी जान बचाने के लिए पास की एक दुकान में घुस गए, लेकिन आरोपी उनका पीछा करते हुए दुकान के भीतर भी पहुंच गया और उन पर गोलियों की बौछार कर दी। लगातार दो-तीन गोलियां लगने से भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि सुरेंद्र जवाहरा बार-बार यह बोल रहे थे, "मुझे मार दिया"। 

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है और उसे आधार बनाकर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे और भी लोग शामिल थे। 

Exit mobile version