Site icon Hindi Dynamite News

Ballia Murder and Firing: बलिया हत्याकांड में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह की बढीं मुश्किलें, जानिये ताजा अपडेट

बलिया हत्याकांड औऱ फायरिंग के मामले में आरोपी का सपोर्ट करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक सुरेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia Murder and Firing: बलिया हत्याकांड में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह की बढीं मुश्किलें, जानिये ताजा अपडेट

लखनऊ: बलिया में सरकारी अफसरों के सामने हुए हत्याकांड और फायरिंग की घटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक सुरेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ने लगी है। भाजपा विधायक इस केस के मुख्य आरोपी और चार दिनों तक फरार रहे धीरेन्द्र सिंह का लगातार बचाव करते रहे। विधायक की इस करतूत ने पार्टी को भी सवालों में खड़ा कर दिया था।

ताजा जानकारी के मुताबिक बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में खुलकर सामने आये बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया था। लेकिन अब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फोन के बाद बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक विधायक सुरेंद्र सिंह के बयानों को लेकर पार्टी हाईकमान बेहद नाराज है। बताया जाता है कि इस मामले में अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को फ़ोन किया और बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के व्यवहार को लेकर चेतावनी देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया की घटना को लेकर हुई इस बातचीत में पार्टी हाईकमान ने विधायक के बयानों को बेहद गंभीरता से लिया। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से विधायक को यह संदेश देने को भी कहा गया कि वे इस घटना में दखल देने की कोशिश न करें और यदि फिर ऐसा होता है तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
 

Exit mobile version