Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: दर्दनाक हादसे का शिकार हुए बाइक सवारी, एक की मौत

कोल्हुई कस्बे में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: दर्दनाक हादसे का शिकार हुए बाइक सवारी, एक की मौत

महराजगंजः कोल्हुई कस्बे में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी है। रात में बाइक से घर जा रहे दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। कोल्हुई कस्बे के मुख्य मोड़ पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही एक युवक मोहित जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल उम्र 17 वर्ष  निवासी बर्डपुर टोला चम्पापुर, थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर की मौत हो गई।

जबकि दूसरा युवक मो मोहसिन पुत्र मो हसन,निवासी खलीलपुर टोला ईशुपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर घायल है जिनका इलाज सीएचसी लक्ष्मीपुर में चल रहा है। 

Exit mobile version