मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। करहल थाना क्षेत्र के किशनी चौराहे के पास मंगलवार शाम को बाइक सवार दबंगों (Bullies) ने शराब के नशे में एक दुकानदार (Shopkeeper) की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई (Beatup) की, जिससे युवक घायल हो गया। मारपीट करने के बाद करीब आधा दर्जन दबंग फायरिंग (Firing ) करते हुए फरार हो गए। सरेबाजार हुई घटना से लोगों में भारी दहशत देखने को मिली।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट और फायरिंग की घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला करहल थाना क्षेत्र के किशनी चौराहे (Kishni intersection of Karhal Police Station area) के पास की है।
जानकारी के अनुसार किशनी चौराहे के पास शराब के नशे में चूर करीब आधा दर्जन दबंगों ने दुकानदार की लाठी डंडों से मारपीट की और फायरिंग कर फरार हो गए। जिसमें दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल छा गया। जानकारी के अनुसार घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
शिकायत मिलने और सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने बाइक सवार दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/

