नोएडा में बिजली के खंभे से टकराकर बाईक सवार की मौत, इलाके मचा हड़कंप

गौतम बुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के पास बुधवार रात को एक युवक की मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2023, 5:55 PM IST

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के पास बुधवार रात को एक युवक की मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिसरख के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 18 वर्षीय तौफीक देर रात करीब दो बजे मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और गौर सिटी वन के पास बिजली के खंभे से टकरा गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 29 June 2023, 5:55 PM IST