Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Student: 9वीं क्लास का छात्र अचानक से बना करोड़पति, देखें कैसे हुआ ये चमत्कार

बिहार के मुजफ्फरपुर का एक 9वीं क्लास का छात्र सैफ अली अचानक से करोड़पति बन गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Student: 9वीं क्लास का छात्र अचानक से बना करोड़पति, देखें कैसे हुआ ये चमत्कार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर का एक 9वीं क्लास का छात्र सैफ अली अचानक से करोड़पति बन गया। उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसके अकाउंट में एक दो हजार नहीं बल्कि 87 करोड़ 65 लाख रुपए हैं। इतना पैसा अपने अंकाउंट में देखकर बच्चा हैरान रह गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सैफ अपने निजी काम के लिए साइबर कैफे गया था, जहां से उसने 500 रुपये निकाले और बैलेंस चेक करवाया तो उसे अपने अकाउंट में 87 करोड़ 65 लाख रुपए दिखाई दिए। 

करोड़ों रुपये अकाउंट में आए

मां भी रह गई हैरान

घर जाकर बच्चे ने यह बात अपनी मां को बताई तो मां भी हैरान रह गई। दोनों को यह बात समझ नहीं आ रही थी, इसलिए सैफ की मां ने गांव के एक लड़के को यह बात बता दी। बाद में वे Customer Service Point चले गए। यहां से उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तब अकाउंट में सिर्फ 532 रुपए का बैलेंस रह गया था। जिसके बाद उसका बैंक अकाउंट फ्रीज किया जा चुका था। 

बैंक में चल रही है जांच

बाद में दोनों ने बैंक जाकर मामले की जानकारी हासिल की, तो उन्हें पता चला कि सैफ के अकाउंट में 87 करोड़ 65 लाख रुपए आए थे, जो 5 घंटे के लिए अकाउंट में रहे और फिर उन्हें निकाल लिया गया। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिली की अकाउंट में इतने पैसे कहां से आए और कहां गए। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर एक छात्र के अकाउंट में इतनी बड़ी राशि कैसे आई। 

Exit mobile version