Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: दिपावली-छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वाले लोगों की राह होगी आसान, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, पढ़िये जरूरी अपडेट

त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में भारतीय रेलवे ने दिपावली और छठ पूजा पर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है। इससे यूपी जाने वालों को भी काफी फायदा होगा। डाइनामाइट न्यूज़ पर चेक करें ट्रेनों की पूरी लिस्ट:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: दिपावली-छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वाले लोगों की राह होगी आसान, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, पढ़िये जरूरी अपडेट

नई दिल्ली: दिपावली और छठ पूजा पर बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने दिपावली और छठ पूजा पर बिहार के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की निर्णय किया है। इन ट्रेनों से यूपी जाने वालों लोगों को भी काफी फायदा होगा। 

आसान होगी दिल्ली से बिहार की यात्रा  

दिल्ली-दरभंगा (04004/04003): ये ट्रेन 22 और 23 अक्टूबर को 3:45 बजे दिल्ली से रवाना होगी। वहीं 23 और 29 अक्टूबर को दरभंगा से शाम 6:20 बजे चलेगी। 

दिल्ली-दरभंगा (04006/04005): ये ट्रेन दिल्ली से 23 अक्टूबर को दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी।  वहीं दरभंगा से 24 अक्टूबर को शाम 6:20 बजे निकलेगी। 

इन ट्रेनों से मिलेगा यूपी वालों को फायदा

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर (04054/04053): ये ट्रेन 22 और 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे स्टेशन से चलेगी और मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर में होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 

पुरानी दिल्ली-भागलपुर (04036/04035): ये ट्रेन 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी, और  कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व सुल्तानगंज से होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। 

Exit mobile version