Site icon Hindi Dynamite News

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव का एलान कर दिया है। एमएलसी के तौर बिहार के कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव का एलान कर दिया है। एमएलसी के तौर बिहार के कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। एमएलसी के चुनाव के लिये चार मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: शरद पवार ने अजित पवार गुट को असली राकांपा के रूप में मान्यता देने के फैसले को न्यायालय में चुनौती दी

निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक बिहार की 11 विधान परिषद सीटों के लिये 21 मार्च को चुनाव होगा। 

चुनाव कार्यक्रम और तिथियां

नोटिफिकेशन की तारीख : 4 मार्च
नामांकन करने की अंतिम तारीख : 11 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 12 मार्च
नामांकन वापसी की तारीख : 14 मार्च
चुनाव के लिए मतदान की तारीख: 21 मार्च
मतगणना की तारीख : 21 मार्च शाम में

यह भी पढ़ें: विपक्ष पर भड़के नीतीश कुमार, कही ये बड़ी बात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन के अलावा मंगल पांडेय, संजय पासवान समेत 11 दिग्गजों का कार्यकाल छह मई को समाप्त हो रहा है।

Exit mobile version