Bihar Crime: बिहार में बेखौफ बदमाश, परिवार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

बिहार के नालंदा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने सरेआम नानी-नतिनी समेत कई लोगों को गोलियों से भून डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 11:58 AM IST

पटनाः बिहार के नालंदा (Nalanda) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने सरेआम नानी-नतिनी समेत कई लोगों को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूजा कुमारी अपनी नानी मालती देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चंडी थाना के राजन बिगहा गांव जा रही थीं। तभी रास्ते में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। 

यह भी पढ़ें- बगहा में डबल मर्डर से हड़कंप, महिला और बेटी की हत्या से दहशत

एक की मौत-3 जख्मी

घटना में 25 वर्षीय पूजी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नानी मालती देवी समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया गया कि बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है। 

क्या बोला परिवार?

पीड़ित परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के नाना राधेश्याम के अनुसार, पूजा कुमारी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इनायतपुर गांव से जा रही थी। तभी परबलपुर कोतवाली के दादपुर गांव में टेम्पो रोककर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। राधेश्याम ने कहा कि परिवार के लोग  चंडी थाना के राजन बिगहा गांव जा रहे थे।वहीं, मृतका के पति राजीव कुमार ने बताया कि उसपर भी पहले जानलेवा हमला हो चुका है।

यह भी पढ़ें-  ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया हाजीपुर, कोर्ट के मुंशी की दिनदहाड़े हत्या

पुलिस ने शुरू की जांच 

मामले पर पुलिस ने कहा कि घटना के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 19 January 2024, 11:58 AM IST