Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Board Exam: परीक्षा से पहले पेपर लीक, सड़क किनारे मिले प्रश्नपत्र

बिहार बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे सातवीं कक्षा के गणित और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र मिले। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Board Exam: परीक्षा से पहले पेपर लीक, सड़क किनारे मिले प्रश्नपत्र

मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के सभी सरकारी विद्यालयों (Govt Schools) में 18 सितंबर से होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा (Exam) से पूर्व गुरुवार को सड़क किनारे प्रश्नपत्र (Question Paper) फेंके मिले। सातवीं कक्षा के ये प्रश्नपत्र गणित (Maths) और अंग्रेजी (English) के हैं। सड़क किनारे प्रश्नपत्र मिलने के बाद ग्रामीणों (Villagers) ने वीडियो (Video) बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित (Viral) कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सड़क किनारे प्रश्नपत्रों के फेंके होने के कारण परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके साथ ही सारी व्यवस्था भी कठघरे में आ गई है। विदित हो कि गुरुवार को ही सभी प्रखंडों के बीआरसी (BRC) में प्रश्नपत्र भेजे गए थे। इन्हें अब तक स्कूलों को नहीं भेजा गया है।

सड़क किनारे मिले प्रश्नपत्र

इस बीच मुशहरी प्रखंड के बीआरसी के पास सड़क किनारे प्रश्नपत्र मिले हैं। सातवीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित विषय के सेट बी के ये प्रश्न हैं। प्रश्नपत्र आउट होने की खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। दैनिक जागरण इन प्रसारित प्रश्नपत्रों की पुष्टि नहीं करता है, किंतु शिकायत मिलने के बाद तरह-तरह की बातें सामने आने लगी हैं।

परीक्षा के औचित्य पर खड़े हुए सवाल

कहा जा रहा कि अब स्कूल स्तर की परीक्षा के प्रश्नपत्र आउट किए जा रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के औचित्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। मुशहरी के अभिभावक अंकित कुमार ने बताया कि बच्चे अभी से परीक्षा इस तरह पास करेंगे तो उनके भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। विद्यालयों में 18 सितंबर से परीक्षा होने वाली है। सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को गुरुवार को प्रश्नपत्र दिया गया है।

Exit mobile version