Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: वज्रपात की चपेट में आकर 18 की मौत

बिहार में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: वज्रपात की चपेट में आकर 18 की मौत

पटना: बिहार में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी। आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश के गया और कैमूर जिला में तीन तीन पूर्वी चंपारण सिवान भोजपुर अरवल एवं पटना में दो दो कटिहार एवं जहानाबाद जिला में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 18 लोगों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: Bihar: सीट बेल्ट ना लगाने पर ऑटो चालक का कटा चालान, ड्राइवर हुआ हैरान, जानें क्या है मामला

मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार की राजधानी पटना में 94.4 मिमी दरभंगा में 75.2 मिमी, डेहरी में 59.6 मिमी, फारबिसगंज में 51.4 मिमी, छपरा में 44.6 मिमी, सुपौल में 39.1 मिमी, मुजफ्फरपुर में 21.4 मिमी, गया में 4.8 मिमी, पूर्णिया में 3.3 मिमी और भागलपुर में 1.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी। (भाषा)
 

Exit mobile version