Site icon Hindi Dynamite News

UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पेपर लीक को लेकर जांच कमेटी गठित

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने सोमवार को पेपर लीक को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पेपर लीक को लेकर जांच कमेटी गठित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस भर्ती का परीक्षा पेपर लीक (Paper Leak होने और सोशल मीडिया पर पेपर के वायरल होने की चर्चाओं के बीच सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न शिकायतों के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी है। एडीजी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई गई है। 

भर्ती बोर्ड की प्रमुख रेणुका मिश्रा ने मीडिया को बताया कि अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर जो समस्याएं बता रहे हैं, उसके लिए इंटरनेल कमेटी गठित की गई है। 

यह भी पढ़ेंः हॉर्स ट्रेडिंग गंभीर मामला, सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर दिया ये बड़ा आदेश

हालांकि परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही पेपर लीक की अफवाहों का आयोग ने सख्ती से खंडन भी किया है। आयोग का कहना है कि इन फर्जी खबरों में कोई सबूत नहीं है और जानबूझकर कुछ लोगों द्वारा ऐसी खबरें फैलाई जा रही है।

Exit mobile version