बड़ी ख़बर: महराजगंज जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुख्यात गुंडा अनिल गुप्ता भेजा गया सेंट्रल जेल बनारस, गैंग में शामिल सफ़ेदपोशों के उड़े होश

महराजगंज के जिला जेल में युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल की हत्या की सजा काट रहा कुख्यात गुंडा अनिल गुप्ता समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगो का गैर जनपद जेल में तबादला हो गया है। इसको लेकर इसके गैंग में शामिल सफेदपोशो के होश उड़ गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 9:40 PM IST

महराजगंज: घुघली थाने के बेलवा टीकर गांव को बदनाम करने वाला मजारिया हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर, जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी पर भगवान की बड़ी मार पड़ी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुख्यात गुंडा अनिल गुप्ता अब बनारस की सेंट्रल जेल में अपनी सजा काटेगा। 

अंदर की खबर यह है कि गैंगेस्टर अनिल गुप्ता की गैंग में शामिल नगर के दो सफेदपोशों के होश इस खबर के बाद उड़ गये हैं। 

महराजगंज जिले के जिला जज नीरज कुमार ने इस कुख्यात गुंडे को युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा दी थी। 

निक्कू की बड़ी बेरहमी से चाकूओं से गोदकर इस कुख्यात गुंडे ने धोखे से दोस्ती के बहाने मौत के घाट उतार दिया था।

बोले जेलर

इस मामले में महराजगंज के जेलर प्रभात कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कुख्यात अपराधी अनिल गुप्ता को बनारस के सेंट्रल जेल में भेजा गया है। 

Published : 
  • 19 March 2024, 9:40 PM IST