Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर पुलिस ने डीजल चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, जानिये बड़े खुलासे

फतेहपुर पुलिस ने जनपद में डीजल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर पुलिस ने डीजल चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, जानिये बड़े खुलासे

फतेहपुर: जनपद के कल्याणपुर थाना पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कंसापुर तिराहे से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का 200 लीटर डीजल, डीजल चोरी करने के उपकरण और एक कार बरामद हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह गिरफ्तारी उस समय की गई, जब कुछ दिन पहले थाने के बाहर खड़ी एक गाड़ी से 200 लीटर डीजल चोरी हो गया था। 

चोरी की इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच में तेजी दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। 

कल्याणपुर थाना पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है। 

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जिससे इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता चल सके।

Exit mobile version