हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पुलिस महकमे में व्यापक प्रशासनिक बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत कुल 8 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस बदलाव में रितेश शाह को हरिद्वार का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है। वहीं, मनोज नौटियाल को पथरी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा अमरजीत सिंह को गंग नहर कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया, रविंद्र कुमार को कलियर थाना और अजय सिंह को झबरेड़ा थाने का दायित्व दिया गया है।
एसएसपी ने कहा कि यह तबादले जिले में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं। नव नियुक्त थाना प्रभारियों से अपेक्षा है कि वे अपने क्षेत्रों में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे।

