Site icon Hindi Dynamite News

यूपी की बड़ी खबर: मेरठ में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्तात गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर

उत्तर प्रदेश में कई संगीन मामलों में फरार चल रहे कुख्तात गैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में अबसे थोड़ी देर पहले ढ़ेर हो गया है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी की बड़ी खबर: मेरठ में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्तात गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर

मेरठ: उत्तर प्रदेश में अपराध का पर्याय और लंबे समय से फरार चल रहे खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर हो गया है। यूपी एसटीएफ के साथ मेरठ में हुए एनकाउंटर में अनिल दुजाना मारा गया। वह हत्या, हत्या की साजिश, लूट, डकैती, रंगदारी समेत कई संगीन मामलों में वांछित था। उसने 18 से अधिक हत्याएं की थी। हाल ही में वह दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया और अपराध की दुनिया में छाने लगा।

अनिल दुजाना पर यूपी और दिल्ली एनसीएर में लगभग 60 केस दर्ज हैं, जिनमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले हत्या व हत्या की साजिश जैसे संगीन जुर्मों से जुड़े हैं। साल 2011 में उसके गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूट आउट किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना काफी समय तक सुर्खियों में रही।

दिल्ली नंबर की स्कार्पियो गाड़ी में सवार था गैंगस्टर

साल 2012 में दुजाना और उसके गैंग ने सुंदर भाटी और उसके करीबियों पर AK-47 राइफल से हमला किया था। इस घटना ने बड़े गैंगवार की आशंका को बढ़ा दिया था। इसी तरह की वारदात को उसने कई बार अंजाम दिया था। यही कारण था कि पुलिस दुजाना को जब भी पेशी पर लेकर कोर्ट जाती थी तो उसे बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाती थी।

अस्पताल में डॉक्टरों में किया मृत घोषित

यूपी पुलिस लंबे समय से उसको तलाश कर रही थी। वह कई बार पुलिस को चकमा देने में भी सफल रहा। 

पेशी पर बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाती थी कुख्यात गैंगस्टर

मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के बदलापुर थाना क्षेत्र में स्थित दुजाना गांव का रहने वाला गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से आते ही व्यापारी से 50 लाख की फिरौती माँगी थी। वह लगातार अपराधों को अंजाम देने लगा था। तभी से वो STF के रडार पर था। यूपी पुलिस की कई टीमें भी उसे दबोचने की कोशिश कर रही थी।

Exit mobile version