Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अवैध चीजें बरामद, जांच में जुटा पुलिस महकमा

भारत-नेपाल के बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान अवैध चीजें बरामद की हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अवैध चीजें बरामद, जांच में जुटा पुलिस महकमा

सोनौली (महराजगंज): भारत नेपाल के बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान बड़ी संख्या में पुरुष सेक्स इस्तेमाल के लिए खिलौना बरामद किया है।

यह चीजें बरामद
जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ, अवैध तस्करी रोकने के लिए चल रहे घर पकड़ अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सोनौली की अध्यक्षता में गठित टीम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी खंनुवा और एसएसबी की संयुक्त टीम ने खंनुवा सरहद के पास बने एक टीन शेड की घेराबंदी कर 50 कार्टून हुमन सेक्स ट्वाय व 6 कार्टून में रंग बिरंगी सेक्स उत्तेजक टाफी, दो कार्टून चिप्स छिपा कर रखा गया बरामद कर किया। बरामद हुमन सेक्स टॉय की कीमत लाखों में आंकी गई है।
बरामद चीजें सीज
बरमद सामान सीज कर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। पुरुष इस्तेमाल के सेक्स ट्वाय की बारामदगी सीमावर्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि सोनौली बॉर्डर पर यह पहली बरामदगी ह्रै।
छापेमारी में यह टीम रही मौजूद
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में भारत-नेपाल सीमा के खनुवा में स्थित छोटेलाल के गोदाम पर छापेमारी कर लाखों के सेक्स ट्वाय सहित टाफी और चिप्स बरामद किए गए है।

Exit mobile version