पूर्व भाजपा विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल, फिल्म अभिनेत्री समेत दो पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की बेटी को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 8:43 PM IST

हरिद्वार: पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की बेटी को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस साजिश के पीछे एक फिल्म अभिनेत्री और एक परिचित युवक पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित प्रभावी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व विधायक की बेटी टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि होली के दिन उनके परिचित राघव नाम के युवक ने उन्हें फोन कर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद युवक ने अभद्र व्यवहार किया, जिस पर उन्होंने कॉल काट दी।

आरोप है कि कुछ देर बाद एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजे गए, जो तुरंत डिलीट भी कर दिए गए। जब पीड़िता ने ट्रू कॉलर पर नंबर सर्च किया, तो वह राघव का निकला।

21 मार्च को सहारनपुर, यूपी की एक अभिनेत्री उर्मिला ने पीड़िता की मां के फोन पर मैसेज कर दावा किया कि ये फोटो राघव ने उसे दिए हैं। आरोप है कि अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की।

22 मार्च को उर्मिला ने पीड़िता की मां के मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। पीड़िता का आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद उनके परिवार की सामाजिक छवि को खराब करना है।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

Published : 
  • 24 March 2025, 8:43 PM IST