रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ी से बड़े नक्सली हमली खबर है। यहां नक्सिलयों के बिछाये IED में बलास्ट से 10 DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया है। घटना के बाद नक्सिलयों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक IED ब्लास्ट की यह घटना दंतेवाड़ा के अरनपुर में अबसे थोड़ी देर पहले हुई।
घटना के लिये जिम्मेदार नक्सलियों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी जारी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से इस घटना की जानकारी ली है। इसके साथ ही गृह मंत्री ने पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल जरूरी कदम उठाने को कहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में केंद्र की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के साथ लड़ाई अंतिम दौर में है।

