Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand Politics: झारखंड में JMM को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन का MLA समेत सभी पदों से इस्तीफा

लोक सभा चुनाव से पहले झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगा है। हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने मंगलवार को जेएमएम के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand Politics: झारखंड में JMM को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन का MLA समेत सभी पदों से इस्तीफा

नई दिल्ली: देश में लोक सभा चुनाव से पहले झारखंड में वहां की मुख्य पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को मंगवार को बड़ा झटका लगा है। धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किये गये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने विधानसभा की सदस्यता समेत जेएमएम के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जेएमएम की विधायक और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने इस संबंध में एक लंबी चिट्ठी लिखी है और इसे पार्टी अध्यक्ष यानी अपने ससुर शिबू सोरेन को भेजी है। इस्तीफे का ऐलान करने हुए उन्होंने कहा कि 'मैरे और मैरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है'।

सीता सोरेन ने कहा, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव और सक्रिय सदस्य हूं। वर्तमान में पार्टी की विधायक हूं। अत्यंत दुखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा दे रही हूं।

सीता ने कहा, मेरे स्वर्गीय पति दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे। उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहे हैं। पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमें अलग-थलग किया गया है, जो मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक रहा है।

Exit mobile version