MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार आज, CM मोहन यादव ने राज्यपाल को सौंपी मंत्रियों की सूची, जानिये पूरा अपडेट

मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2023, 10:39 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के रूप में डॉ. मोहन यादव को मुख्यंत्री पद की शपथ लिये 11 दिन से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सका। कैबिनेट विस्तार को लेकर लग रही अटकलों को अब जाकर विराम लगा है। लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज होने जा रहा है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सोमवार सुबह अबसे थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्र मोहन यादव राजभवन भवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के हिसाब से मोहन यादव मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं। हालांक मंत्री बनने वाले विधायकों का नाम अभी सामने नहीं आया है।

मध्य प्रदेश में जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है, उन्हें फोन पर सूचना देकर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है।

ये विधायक बन सकते मंत्री

जानकारी के मुताबिक अब तक विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, अर्चना चिटनिस, प्रद्युमन तोमर, इंदर सिंह परमार, कृष्णा गौर समेत एक दर्जन से अधिक विधायकों को फोन कर लिया गया है। इनके मंत्री बनने की संभावनाएं जताई जा रही है।

शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में होगा। 

Published : 
  • 25 December 2023, 10:39 AM IST

No related posts found.