Site icon Hindi Dynamite News

भिवानी: मणिपुर हिंसा में शहीद हुए जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मणिपुर हिंसा में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान नरेंद्र कुमार का बुधवार को भिवानी स्थित उनके पैतृक गांव लालावास में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भिवानी: मणिपुर हिंसा में शहीद हुए जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भिवानी: मणिपुर हिंसा में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान नरेंद्र कुमार का बुधवार को भिवानी स्थित उनके पैतृक गांव लालावास में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शहीद जवान के बड़े भाई अनिल कुमार ने उनको मुखाग्नि दी। इस मौके पर स्थानीय सांसद धर्मबीर,सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह, तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट और लोहारू डीएसपी अशोक कुमार, बीएसएफ के अधिकारी, और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नरेंद्र कुमार का शव विमान से दिल्ली लाया गया था और इसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर बुधवार सुबह पैतृक गांव लाया गया।

इससे पहले बल के वाहन से नरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए।

उल्लेखनीय है कि लालावास निवासी 27 वर्षीय नरेंद्र कुमार वर्ष 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और वर्ष 2019 से ही मणिपुर में तैनात थे।

नरेंद्र कुमार के पिता किरोड़ीमल ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

 

Exit mobile version