Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Jodo Nyaya Yatra: दो दिन के ब्रेक के बाद जलपाईगुड़ी से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो दिन के विश्राम के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से फिर से शुरू होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Jodo Nyaya Yatra: दो दिन के ब्रेक के बाद जलपाईगुड़ी से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

कोलकाता: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो दिन के विश्राम के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से फिर से शुरू होगी।

यात्रा मणिपुर की राजधानी इंफाल से 14 जनवरी को आरंभ हुई थी। यह यात्रा असम से बृहस्पतिवार सुबह पश्चिम बंगाल में दाखिल हुई थी और दो दिन के विश्राम के दौरान गांधी नयी दिल्ली लौट गए थे।

यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी दिल्ली रवाना, न्याय यात्रा पर दो दिन का ब्रेक

कांग्रेस की राज्य इकाई के नेता शुभंकर सरकार ने कहा, ‘‘गांधी पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह जलपाईगुड़ी जाएंगे जहां से यात्रा फिर से शुरू होगी।’’

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले के सिलसिले में दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यात्रा रात में सिलीगुड़ी के पास रुकेगी।

सरकार ने कहा कि सोमवार को यात्रा उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर की ओर जाएगी और फिर बिहार में प्रवेश करेगी।

यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करेगी और फिर मुर्शिदाबाद से होते हुए एक फरवरी को राज्य से रवाना होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए सुचारू मार्ग और राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश दिए जाएं।

कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि जलपाईगुड़ी में गांधी की तस्वीर वाले कुछ बैनर फाड़े गए।

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी राज्य में यात्रा के दौरान जनसभाएं आयोजित करने की ‘‘अनुमति हासिल करने में बाधाएं’’ आने पर चिंता जताई।

यात्रा के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री बनर्जी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राज्य में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक के तौर पर नहीं बल्कि अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

Exit mobile version