Site icon Hindi Dynamite News

भदोही: प्रदूषित हुआ हनुमान गढ़ी तालाब का पानी, मृत मिली कई मछलियां

भदोही के गोपीगंज नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर स्थित तालाब का पानी प्रदूषित हो जाने से मछलियां मरने लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भदोही: प्रदूषित हुआ हनुमान गढ़ी तालाब का पानी, मृत मिली कई मछलियां

भदोही: गोपीगंज नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर स्थित तालाब का पानी प्रदूषित हो जाने से मछलियाँ मरने लगी है। तालाब मे मरी मछलियों को तालाब के किनारे ही गड्ढा खोद कर निस्तारण कर दिया गया। तालाब के किनारे निस्तारण करने से बस्ती के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। 

भीषण गर्मी के मौसम में तालाब का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो गया। एक सप्ताह मे दूसरी बार सैकड़ों मछलियाँ मर गई। रविवार को सुबह तालाब मे उतराई मरी मछलियों की जानकारी पर पहुचे नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उन्हें बाहर निकाल लिया। बाहर निकाली गई मछलियों को तालाब के आस पास किनारे खाली पड़े स्थान पर खुदाई कर उन्हें गाड़ दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अन्यत्र न ले जाकर तालाब व मंदिर परिसर मे गाड़ी गई मछलियो के दुर्गंध की आशंका से बस्ती के लोगो ने कहा इससे जहा लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा वही संक्रामक बिमारी की आशंका बनी रहेगी। पालिका कर्मचारी की मनमानी से दर्शनार्थी व रहवासियो मे आक्रोश व्याप्त है।

Exit mobile version