Site icon Hindi Dynamite News

Jaunpur: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में दीवानी न्यायालय पहुंची बेंगलुरु पुलिस

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस दीवानी न्यायालय पहुंची है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaunpur: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में दीवानी न्यायालय पहुंची बेंगलुरु पुलिस

जौनपुर: बेंगलुरु में अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद बेंगलुरु पुलिस यूपी के जौनपुर पहुंची। यहां पुलिस निकिता सिंघानिया के घर पहुंची। यहां पर पुलिस टीम ने करीब 11 बजे मधारे टोला में (खोवा मंडी) गली स्थित अतुल सुभाष के ससुराल वाले घर पर नोटिस चस्पा किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उन्हें 3 दिन में उपस्थित होने का समय दिया गया। करीब आधे घंटे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गली में दोनों तरफ से लोगों का आना-जाना पूरी तरह से रोक के रखा। इसके बाद पुलिस टीम अतुल सुभाष की पत्नी निकिता द्वारा दायर दहेज उत्पीड़न व भरण-पोषण संबंधित लंबित मुकदमों की पड़ताल करने दीवानी न्यायालय पहुंची।

अतुल ने साझा किया था वीडियो
बता दें कि इंजीनियर अतुल सुभाष ने बंगलुरू में आत्महत्या की थी। उन्होंने 23 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था। अतुल ने आत्महत्या से पहले एक घंटे से ज्यादा समय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और उनके मामले की सुनवाई कर रही जज पर भी गंभीर आरोप लगाए।

वीडियो संदेश के जरिये अतुल सुभाष ने बताया कि जौनपुर की फैमिली कोर्ट में पत्नी सदर कोतवाली के मोहल्ला रुहट्टा निवासी निकिता सिंघानिया ने चार मुकदमे दर्ज कराए थे। विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग उससे पैसों की मांग कर रहे थे। 

Exit mobile version