Site icon Hindi Dynamite News

Before death, Priya Rai’s Letter to IPS Amit Pathak: मौत से पहले देखिये वाराणसी के तत्कालीन SSP अमित पाठक को रेप पीड़िता प्रिया राय ने क्या लिखी थी सनसनीखेज चिट्ठी

कहा जा रहा है कि रेप पीड़िता प्रिया राय की नवंबर 2020 की चिट्ठी पर यदि वाराणसी के तत्कालीन SSP अमित पाठक ने सख्त कदम उठा लिये होते तो शायद उसकी जान बच जाती। पाठक को लिखी गयी रेप पीड़िता प्रिया राय की सनसनीखेज चिट्ठी डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Before death, Priya Rai’s Letter to IPS Amit Pathak: मौत से पहले देखिये वाराणसी के तत्कालीन SSP अमित पाठक को रेप पीड़िता प्रिया राय ने क्या लिखी थी सनसनीखेज चिट्ठी

लखनऊ: रेप पीड़िता प्रिया राय की नवंबर 2020 की चिट्ठी पर यदि वाराणसी के तत्कालीन SSP अमित पाठक ने सख्त कदम उठा लिये होते तो शायद उसकी जान बच जाती। अब यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल है।

प्रिया राय की आत्महत्या के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के बाद लखनऊ पुलिस ने अक्सर चर्चा में रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुर पर आरोप है कि इन्होंने आरोपाी सांसद अतुल राय के साथ मिलकर प्रिया राय को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।

इसके अलावा डाइनामाइट न्यूज़ को उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी रहे अमित पाठक को किसी भी क्षण निलंबित किया जा सकता है।

पाठक पर बेहद संगीन आरोप है कि पीड़िता ने नवंबर 2020 में दी उनको लिखित शिकायत दी थी कि उसे अमिताभ ठाकुर आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं लेकिन मृतका के इस शिकायती पत्र पर पाठक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यही नहीं पाठक पर इससे भी संगीन आरोप यह लगा कि वे मृतका प्रिया राय के साथ हुए रेपकांड में हिस्ट्रीशीटर सांसद अतुल राय को बचा रहे थे।

इसकी सबसे बड़ी वजह यह निकलकर आयी कि प्रिया राय के रेप कांड की एफआईआर में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय को भेज दी, इसके बाद भी एसएसपी आरोपियों को बचाने की नीयत से दोबारा एफआईआर की विवेचना कराने लगे। इस हरकत के बाद अमित पाठक पर और अधिक सवाल उठने शुरु हो गये।

Exit mobile version