Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी ख़बर: बस्ती और संत कबीर नगर के एआरटीओ को वसूली पड़ी महँगी, हुए गिरफ़्तार

मंगलवार को ओवरलोडिंग के जरिए सरकार को राजस्‍व का भारी नुक्‍सान कराने के मामले संतकबीरनगर के एआरटीओ को अरेस्ट किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी ख़बर: बस्ती और संत कबीर नगर के एआरटीओ को वसूली पड़ी महँगी, हुए गिरफ़्तार

गोरखपुरः ओवरलोडिंग के जरिए सरकार को राजस्‍व का भारी नुक्‍सान कराने के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्‍ती के पीटीओ और प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र कुमार तिवारी, संतकबीनगर के पीटीओ और प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन संदीप चौधरी, बस्‍ती पीटीओ के ड्राइवर उत्‍तम चंद और देवरिया आरटीओ के सिपाही अनिल कुमार शुक्‍ला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ आईएएस डा. आलोक श्रीवास्तव ने ली एनसीएलएटी के सदस्य पद की शपथ 

इन सभी पर 15 साल से ओवरलोड वाहन पास कराने का आरोप है। पूर्वांचल के कई जिलों में सिंडिकेट बनाया गया है। एक ट्रक से 4500 रुपए रिश्वत लेते थे। बताया जा रहा है कि सरगना और अफसरों को हिस्सा देते थे।

Exit mobile version