बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के मांझा किता अव्वल गांव के पास तीन दोस्तों के संग सरयू नदी में स्नान करते समय 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया। स्थानीय गोताखोर की मदद से किशोर की तलाश जारी है।
सरयू नदी के माझा किता अव्वल गांव के पास सुबह 11 बजे तीन बच्चे स्नान करने आये थे। तीन बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। जिसमें दो बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई जबकि एक लापता हो गया। बच्चों की गुहार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंच कर खोजबीन करने में जुट गए। लोगों की सूचना पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 अयोध्या पहुंची।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरयू नदी में स्नान करते समय शाहिद अली 17 वर्ष अयोध्या जिले के बाकड़गंज निवासी थाना महराजगंज नदी की धारा में लापता हो गया है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।।