Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी : रियल स्टेट कारोबारी और उसके पार्टनर पर जानलेवा हमला, जानिये पूरा अपडेट

बाराबंकी में रियल एस्टेट के व्यापारी और उनके पार्टनर प्रकाश वर्मा पर उनके पूर्व पार्टनर समेतकुछ लोगों ने जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी : रियल स्टेट कारोबारी और उसके पार्टनर पर जानलेवा हमला, जानिये पूरा अपडेट

बाराबंकी: शहर के बिंद्रा स्वीट्स लखनऊ रोड पर रियल एस्टेट के व्यापारी सचिन मिश्रा और उनके पार्टनर प्रकाश वर्मा पर उनके पूर्व पार्टनर समेत कुछ विपक्षियों के बीच फायरिंग कर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत डीएम आवास के सामने का है। जहां पर पूर्व में एक ही कंपनी के पार्टनर रहे दो गुटों में आपसी संघर्ष हो गया। जिसकी सूचना कुछ देर में पुलिस को मिली। मौके पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही तीन लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। 

पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रकाश वर्मा के भाई का आरोप है कि विपक्षी तौफीक, नितिन यादव और हरिशंकर आदि ने होटल पर चाय पी रहे उनके भाई पर अचानक से हमला बोल दिया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि प्रथम पक्ष ने उन लोगों पर हमला किया है। साथ ही गोली मरने का भी आरोप लगाया है। 

प्रथम पक्ष के प्रकाश वर्मा के भाई विवेक वर्मा का कहना है कि विपक्षी तौफीक आदि पिछले कई दिनों से दबंगई कर रहे थे और असलहा आदि दिखा रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को कई प्रार्थना पत्र दिए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी भी मामले की सुनवाई नहीं की।

पीड़ित के भाई का आरोप है कि यदि प्रशासन ने पहले ही इस मामले की सुनवाई कर ली होती तो यह घटना सामने न हुई होती। 

इस पूरे मामले को लेकर यह भी बात सामने निकल कर आ रही है कि आपसी संघर्ष में असलहा से फायरिंग भी की गई है और किसी युवक को गोली भी लगी है।

एडिशनल एसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि गोली चलने अथवा किसी को गोली लगने की पुष्टि डाक्टरी परीक्षण के उपरांत ही हो सकेगी हालांकि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Exit mobile version