Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: हिंद इंस्टीट्यूट में राज्यपाल ने किया किट वितरण, पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर कही ये बड़ी बात

यूपी के बाराबंकी स्थित हिंद इंस्टीट्यूट में पहुंची राज्यपाल ने किट का वितरण करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: हिंद इंस्टीट्यूट में राज्यपाल ने किया किट वितरण, पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर कही ये बड़ी बात

बाराबंकी: जनपद के हिंद इंस्टीट्यूट में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि  देश के भविष्य को स्वस्थ रखकर ही सशक्त और समृद्ध बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भविष्य के भारत को स्वस्थ बनाने का सपना देखा है, इसकी शुरुआत यहीं से होती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हिंद मेडिकल इंस्टिट्यूट में जिला प्रशासन और आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्री स्कूल किट वितरण में राज्यपाल आनंदी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। राज्यपाल ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 500 प्री स्कूल किट उपलब्ध कराई गई थी। इस पर कई जिलों से कायाकल्प वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में जानकारी ली गई लेकिन बाराबंकी के अलावा किसी भी जनपद में इतनी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प नहीं कराया गया था। इसलिए बाराबंकी को किट वितरण के लिए चुना गया।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज हिंद इंस्टीट्यूट में कीट वितरित की। इस मौके पर महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्या राज्यमंत्री सतीश शर्मा, विधायक सकेंद्र प्रताप , दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार , पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह , आदि मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बच्चियों का टीकाकरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रयास करें कि सभी का टीकाकरण हो सके। यूनिवर्सिटी में आने वाली बच्चियों का एचबी टेस्ट जरूर कराया जाए ताकि एनीमिया के कारण स्वस्थ प्रसव हो सके और बच्चों में कुपोषण दूर किया जा सके।

Exit mobile version