Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: बाढ़ को लेकर शासन हुआ अलर्ट, मंत्री ने दिए अहम निर्देश, जानें पूरा मामला

यूपी के बाराबंकी में मानसून आने के साथ शासन अपनी कार्यवाही में जुट गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: बाढ़ को लेकर शासन हुआ अलर्ट, मंत्री ने दिए अहम निर्देश, जानें पूरा मामला

बाराबंकी: प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण मंत्री आज बाराबंकी पहुंचे और बाराबंकी में संभावित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया है। साथ ही संवेदनशील तटबंध का मंत्री ने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाराबंकी जनपद में गत वर्ष भीषण बाढ़ आई थी। सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही नहीं बल्कि शहर में भी बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई थी। जिससे सबक लेते हुए अबकी बार प्रशासन पहले से तैयारी में जुटा हुआ है। इसी के चलते प्रदेश सरकार में सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बाराबंकी पहुंचे। और बाराबंकी में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने संभावित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया है। 

इसके साथ ही साथ कसौरा विकासखंड के सूरतगंज में संवेदनशील तटबंध का भी स्थलीय निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस मौके पर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से बाढ़ से निपटने की तैयारी के बारे में जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए। 

इसके बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना की। 

इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, एमएलसी अंगद सिंह, उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार शर्मा समेत सिंचाई एवं बाढ़ कार्य खंड से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version