Site icon Hindi Dynamite News

बांग्लादेश ने ‘राजनयिक मानदंडों के उल्लंघन’ के लिए 13 राजदूतों के समक्ष किया ये काम

बांग्लादेश ने ‘‘राजनयिक मानदंडों का उल्लंघन’’ करने के लिए अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत 13 देशों के राजदूतों के समक्ष ‘‘नाखुशी’’ जाहिर की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बांग्लादेश ने ‘राजनयिक मानदंडों के उल्लंघन’ के लिए 13 राजदूतों के समक्ष किया ये काम

ढाका: बांग्लादेश ने ‘‘राजनयिक मानदंडों का उल्लंघन’’ करने के लिए अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत 13 देशों के राजदूतों के समक्ष ‘‘नाखुशी’’ जाहिर की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन देशों ने ढाका में संसदीय उपचुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार पर हमले की निंदा करते एक संयुक्त बयान जारी किया था जिसके बाद बांग्लादेश ने यह कदम उठाया है।

ढाका में अमेरिकी दूतावास ने बनानी में एक मतदान केंद्र में ढाका-17 निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हीरो आलम के नाम से मशहूर अशर्फुल आलम पर कथित तौर पर सत्तारूढ़ आवामी लीग के समर्थकों द्वारा हमले के बाद 12 अन्य पश्चिमी देशों के साथ 17 जुलाई को एक संयुक्त बयान जारी किया था।

बांग्लादेश के विदेश मामलों के मंत्री शहरयार आलम ने राजदूतों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘‘हमने ढाका-17 निर्वाचन क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार (उपचुनाव का) से जुड़ी 17 जुलाई की अवांछित घटना को लेकर राजनयिक मानदंडों तथा प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर मीडिया में संयुक्त बयान जारी करने वाले राजूदतों को तलब किया।’’

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने राजनयिक शालीनता से परे उनके व्यवहार पर अप्रसन्नता जाहिर की।’’

बांग्लादेश में अमेरिका, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, स्वीडन, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड के राजदूतों ने संयुक्त बयान जारी किया था।

Exit mobile version