Site icon Hindi Dynamite News

IND vs BAN: भारत जीत के करीब, बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमटी

कानपुर टेस्ट के पांचवे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमट गई है। ऐसे में भारत को इस मैच को जीतने के लिए 95 रन का टारगेट मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs BAN: भारत जीत के करीब, बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमटी

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (India vs Bangladesh)  के पांचवे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) ने बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में 146 रनों पर समेट दिया। जिसके चलते पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया (Team India) को अब मैच और सीरीज को अपने नाम करने के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला है। 

अश्विन और जडेजा की शानदार बॉलिंग

भारत की तरफ से आर अश्विन (Ravichandran Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 3-3 विकेट झटके। जबकि आकाशदीप (Akash Deep) की झोली में भी एक विकेट आया। खेल के आखिरी दिन 62 ओवर शेष है। ऐसे में टीम इंडिया इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती है। 

शुरुआती तीन दिन चढ़े थे बारिश की भेंट

ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेले जा रहे इस मैच में बारिश के चलते शुरुआती तीन दिनों में सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था जबकि दूसरे और तीसरे दिन तो एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी, जिससे फैंस निराश थे। हालांकि, चौथे दिन के खेल में भारत ने बॉलिंग और बैटिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version