Banda News: एक दाने चने ने ली मासूम की जान, जानें कैसे मां के सामने बेटे ने तोड़ा दम

बांदा में बच्चे के लिए चने का दाना काल बन गया। मां के सामने ही मासूम ने दम तोड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2025, 12:20 PM IST

बांदा:  यूपी के बांदा जिले के बबेरू कस्बे में हुए हादसे में छह साल के मासूम की सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसके गले में चने का एक दाना फंस गया था।  ऐसे में छह साल मासूम की मौत हो गई।

कैसे गई जान?

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बांदा में बच्चे ने चने खाए और दाना उसके गले में फंस गया। दाने गले में फंसने के बाद मासूम को खांसी आने लगी, इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते, मासूम की सांसें थम गईं। 
 
छह साल का मासूम

बबेरू के जमुनिया पुरवा में रहने वाले प्रेमचंद वर्मा अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।  देर शाम उनका छह साल का बेटा गोलू अपनी मां सुमन और दो बच्चों के साथ होला (भुना हुआ चना) खा रहा था। इस दौरान बच्चे के गले में चना फंस गया। इस घटना से यही सीख मिलती है कि छोटे बच्चों को खाना और खाने की छोटी-छोटी चीजें देने से पहले हमें सावधानी बरतनी चाहिए। 
 

Published : 
  • 2 April 2025, 12:20 PM IST