Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News: बलरामपुर में जोर पकड़ने लगी ये मांग, बन रही ये खास रणनीति

बलरामपुर की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के लिए जनपद में एक नई मांग जोरों से उठने लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur News: बलरामपुर में जोर पकड़ने लगी ये मांग, बन रही ये खास रणनीति

बलरामपुर: जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने और कौशल दिखाने के लिए मंच की आवश्यकता है। बलरामपुर फर्स्ट टीम के नेतृत्व में जिले में बलरामपुर महोत्सव कराए जाने की मांग तेज हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बलरामपुर फर्स्ट टीम के नेतृत्व में 'हमें चाहिए विश्व विद्यालय' की मुहिम चली थी। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर मुहीम में जुड़े, जिससे आज वर्षों के बाद जिले में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू हो गया है।

एक बार फिर बलरामपुर फर्स्ट के टीम ने जिले में छिपी प्रतिभाओं को एक मंच दिलाने के लिए बलरामपुर महोत्सव कराए जाने के लिए मुहीम शुरू की है।

18 वर्षों से नहीं हुआ बलरामपुर महोत्सव

जिले में लगभग 18 वर्षों से बलरामपुर महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ है। जिले में अभी तक हुए महोत्सव के मुख्य सूत्रधार विश्वमोहन श्रीवास्तव बताते है कि प्रशासनिक इच्छा के अभाव से यह आयोजन अब बलरामपुर के लिए इतिहास बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने महोत्सव के लिए आवाज बुलन्द की है ऐसे में आशा है कि वर्ष 2025 में बलरामपुर महोत्सव का आयोजन हो सके।

सांसद से की मुलाकात

जिले के वरिष्ठ समाजसेवी सर्वेश सिंह के नेतृत्व में बलरामपुर फर्स्ट टीम के सदस्यों ने श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा से मुलाकात कर बलरामपुर महोत्सव कराए जाने के लिए पत्र सौंपा। जिसपर उन्होंने त्वरित प्रक्रिया देते हुए जिलाधिकारी को बलरामपुर महोत्सव आयोजित कराए जाने के लिए पत्र लिख कर मांग की।

संस्कृति, परम्पराओं और कला को मिलेगा मंच

सर्वेश सिंह ने बताया कि बलरामपुर महोत्सव से न सिर्फ जिले की प्रतिभाओं को मंच मिलेगा साथ ही यहां की संस्कृति, परंपरा और कला को भी मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि इंडो नेपाल सीमा पर बसे बलरामपुर में थारू समाज के लोग भी रहते है। जिनकी अपनी एक अलग संस्कृति है। ऐसे आयोजन से लोगों तक उनकी कलाकारी, संस्कृति, हस्त कला, उत्पाद को भी एक मंच मिलेगा।

सीएम से करेंगे मुलाकात

बलरामपुर फर्स्ट की टीम जल्द ही महोत्सव के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगी। सर्वेश सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन से न सिर्फ जिले की प्रतिभाएं निखरेगी साथ लोगो को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा शीघ्र ही रणनीति बनाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बलरामपुर महोत्सव कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

Exit mobile version