Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur: कविता पाठ के माध्यम से परिषदीय विद्यालय के छात्रों की निखरेगी प्रतिभा

परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत नौनिहालों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पढ़िए डायनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur: कविता पाठ के माध्यम से परिषदीय विद्यालय के छात्रों की निखरेगी प्रतिभा

बलरामपुर: परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा छह से आठ तक छात्रों में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा। 21 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में जिले के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतिभाग करेंगे।

डायनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए प्रधानाध्यापकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे छात्रों की प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके और वह राज्य स्तर पर चयनित हो सके।

21 जनवरी को आयोजित होगी प्रतियोगिता

बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21 जनवरी को यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र का वीडियो खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा। जिसके बाद उन वीडियो को बीईओ द्वारा इन वीडियो को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को भेजा जाएगा। जहां 22 व 23 जनवरी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का चयन होगा। चयन के पश्चात सर्वश्रेष वीडियो को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को भेजा जाएगा।

राज्य स्तर पर होगा सम्मान

प्रतियोगिता में सार्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को चार वहीं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी तीन हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। शेष सात चयनित प्रतिभागियों को 2100-2100 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रतिभाओं का जिला स्तर पर भी होगा सम्मान

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2100, 1500 व 1100 रुपए की धनराशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

Exit mobile version