Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: पूर्व पीएम वाजपेयी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये किया यज्ञ

भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आजकल बीमार चल रहे हैं और इलाज के लिये उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व पीएम को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये यहां पूजा, हवन और यज्ञ किये जा रहे हैं। पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: पूर्व पीएम वाजपेयी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये किया यज्ञ

बलरामपुर: राजधानी के दिल्ली के एम्स में भर्ती भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के लिये जिले में जगह-जगह पूजा-अर्चना, हवन और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इन यज्ञों में नेताओं के अलावा आम जनता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। 

यज्ञ में नेताओं के अलावा आम लोग भी कर रहे शिरकत

 

हनुमानगढ़ी मंदिर में सदर विधायक पलटू राम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, विधानसभा प्रभारी पवन शुक्ला, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह समेत  आकाश पांडे, शैलेंद्र सिंह, धीरेंद्र साहू ने पूजा अर्चना औऱ यज्ञ कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 
 

Exit mobile version