Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदाताओं के लिए हैं ये खास व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदाताओं के लिए हैं ये खास व्यवस्था

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव एवं श्रावस्ती लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। जिले में 709 मतदान केंद्र के 1260 बूथ पर कल  25 मई मतदान होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बलरामपुर सदर, तुलसीपुर  वा गैसड़ी विधानसभा तथा श्रावस्ती जिले का भिनगा वा इकौना विधानसभा छेत्र लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के अंतर्गत आता है जहां बीजेपी, इंडिया गठबंधन एवं बसपा सहित 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

सुरक्षा बलों के साथ पोलिंग पार्टियां को  मतदान केंद्रों पर जिलाधिकारी द्वारा रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केदो पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 

मेडिकल किट एवं पीने के लिए पानी तथा मतदान केदो पर छाया की भी व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस एवं अर्धसैनिक बल पूरी तरह से मुस्तैद है मतदान केदो पर किसी भी अराजकता के साथ शक्ति से निपटा जाएगा।

Exit mobile version