Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News: बलरामपुर में आतिशबाजी और फोड़े पटाखे, जानें पूरा मामला

बलरामपुर में आज भाजपाईयो ने भाजपा दिवस के मौके पर खास कार्यक्रम रखा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur News: बलरामपुर में आतिशबाजी और फोड़े पटाखे, जानें पूरा मामला

बलरामपुर: रविवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी की और जोरदार नारे लगाकर पार्टी की उपलब्धियों का जश्न मनाया।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1980 में जनसंघ से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी।

उन्होंने कहा कि 46 वर्षों में भाजपा ने तीन बार केंद्र और 19 राज्यों में सरकार बनाई है। आज पार्टी में एक आम कार्यकर्ता भी उच्च पदों पर पहुंचकर संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बूथ और मंडल स्तर पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 2014 के बाद हर जिले में भाजपा कार्यालय स्थापित किए गए हैं। प्रदेश में कुल 86 जिला कार्यालय और पांच क्षेत्रीय कार्यालय सक्रिय हैं।

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

रवि मिश्रा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण के साथ ही सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है। बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का गठन भी किया गया है और जिले में सड़कों का व्यापक जाल बिछाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, अयोध्या दीपोत्सव, ब्रज रंगोत्सव और काशी की देव दीपावली जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे ज्यादा पर्यटक आकर्षण वाला राज्य बन गया है। महाकुंभ में करीब 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में 7.5 लाख नौकरियां सृजित हुई हैं और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। नवंबर 2020 में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम भी लागू किया गया।

स्थापना दिवस पर कार्यालय में सजावट और उल्लास

स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, आद्या सिंह पिंकी, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, मीडिया संयोजक अवधेश पांडेय, संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला, आलोक रंजन पांडेय, जयंत सिंह व संत मणि तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version