Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: सरयू नदी में डूबा युवा व्यापारी, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

बलिया जनपद में मंगलवार को शाम करीब तीन बजे सहजानंद घाट पर स्नान करते वक्त एक युवक डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: सरयू नदी में डूबा युवा व्यापारी, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

बलिया: मंगलवार को शाम करीब तीन बजे सरयू नदी के सहजानंद घाट पर स्नान करते वक्त एक युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेवती से गोताखोरों को बुलाकर डुबे युवक की छानबीन शुरू कर दी है।  समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिल पायी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहतवार थाना के महाराजपुर निवासी विकास सिंह 22 वर्ष पुत्र शत्रुघ्न सिंह सहजानंद घाट पर सरयू नदी में नहाने  गया था। पानी में अचानक उसका पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। 

सूचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने रेवती से गोताखोरों को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि युवक परवल का व्यापारी था, जो गंगा उस पार से नाव से इस पार आ रहा था। लेकिन नाव खुलने में लेट हुई तो स्नान करने लगा, तब तक पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

Exit mobile version