Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: दबंगों की करतूत से परेशान महिला को नहीं मिल रहा न्याय, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया में कुछ दबंगों ने एक महिला के आने जाने वाले रास्ते पर कब्जा किया हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: दबंगों की करतूत से परेशान महिला को नहीं मिल रहा न्याय, जानिये पूरा मामला

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में कुछ दबंगों पर एक महिला ने उसके आने जाने वाले रास्ते पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगया है। मामले को लेकर पीड़ित महिला का कहना है कि उसने थाना से लेकर एसडीएम बांसडीह तक न्याय की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला बलिया जनपद में सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली ग्रामसभा के हसनपुरा पुरवा का है। एक पीड़ित महिला के आने जाने वाले रास्ते को दबंगों ने लगभग कई सालो से कब्जा किया है। यह रास्ता आने-जाने के लिए बनाया गया था, जिस पर दबंग अपना पैर जमाए बैठे हैं।

आरोप है कि पीड़ित महिला ने बताया कि इसी रास्ते से होकर लोग गुजरते थे, लेकिन दबंगई के बल पर कुछ दबंगों ने गोबर और नाद रखकर इस रास्ते पर कब्जा किया हुआ है। पीड़ित महिला थाना से लेकर एसडीएम बांसडीह तक न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला है। 

पीड़ित महिला ने रो-रोकर अपनी सरकार कहा कि मुझे न्याय मिले और दबंगों के द्वारा हम लोगों को मारा पीटा जाता है और बार बार जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है। हम लोगों को दबंगों से काफी डर लग रहा है और हम लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं। 

Exit mobile version