Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: बलिया में FIR दर्ज होने के बाद देखिये क्या बोले सनातन पाण्डेय

उत्तर प्रदेश के बलिया में से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने जिला प्रशासन पर साधा निशाना। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: बलिया में FIR दर्ज होने के बाद देखिये क्या बोले सनातन पाण्डेय

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने जन विश्वास यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों पर जिला प्रशासन को अपने बयानों से घेरा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद में लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने जन विश्वास यात्रा के दौरान जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही। 

उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में हार की जिक्र करते हुए कहा की इस बार जनता ने चुनाव जिताया तो सर्टिफिकेट लेकर आऊंगा और ज्यादती हुई तो मतगणना स्थल के बाहर मेरी लाश आएगी और नही तो कलेक्टर की लाश आएगी। 

उन्होंने कहा की 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था जो जगजाहिर है। प्रशासन के लोग हमारे साथ अत्याचार किया था हमने लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर विश्वास करके हम उस नजर स्वीकार करके बाहर आ गया था।

बाहर आने के बाद हमारे ऊपर आत्मघाती हमले किए गए थे और हमारे गाड़ी का भी शीशा तोड़ गया था। हम उस प्रकरण को लेकर हाई कोर्ट भी गए पांच सालो में हमे कोई रिलीव भी नही मिला।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे साथ न्याय नहीं हो रहा है। जब न्याय नही मिलेगा तो मैं जनता के बीच कैसे रहूंगा। मैने कोई भी ऐसा शब्द नही कहा जिसे उनको तकलीफ लगे। मैने प्रशासन को कहा कि प्रशासन अपने कर्तव्यों का पालन करें।मुझे कोई ऐतराज नहीं है अगर मैं चुनाव में जनता के द्वारा हार जाता हूं तो स्वीकार करके बाहर आ जाऊंगा। 

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में जनता ने मुझे जिताने का काम किया तो मैं कौन सा मुंह दिखाने के लिए आऊंगा या अपने मर जाऊंगा यह मेरे जीवन का अंतिम चुनाव है हम कायर बनाकर मर जाएं यह अच्छा नही है।

Exit mobile version