बलिया: (Ballia) चर्चित रोहित पाण्डेय (Rohit Pandey) हत्याकांड (Murder) मामले में जेल में बंद आरोपियों (Killers) ने सुलह न करने पर रोहित के चचेरे भाई राजेश पाण्डेय को परिवार सहित हत्या करने की धमकी (Threat) दी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने राजेश की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज (Case Filed) किया कर छानबीन शुरू कर दिया है।
सुलह करने के लिए परिवार को धमकी
बता दे कि बांसडीह कोतवाली गेट पर 20 जुलाई 2024 को कस्बे के मिरीगिरी टोला निवासी रोहित पाण्डेय की बदमाशों ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दिया था। मामले में रोहित के चचेरे भाई राजेश पाण्डेय ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। रोहित ने शनिवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जेल में बंद पिण्डहरा गांव निवासी ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव ने कुछ लोगों को सूचना देकर मामले में सुलह करने को कहा हैं।
ओमप्रकाश ने कहा है कि राजेश पाण्डेय सुलह कर ले नहीं तो उनका भी परिवार सहित हत्या कर दिया जायेगा। जेल में ही हत्या करने की साज़िश रचा जा रहा है। राजेश ने आरोप लगाया है कि जेल में बंद आरोपी दुर्दांत किस्म के हैं तथा कभी भी मेरा तथा मेरे परिवार के साथ घटना कर सकते हैं। उन्होंने अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग किया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि राजेश पाण्डेय की तहरीर पर बीएनएस की धारा 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है। राजेश पाण्डेय की सुरक्षा में पहले से ही एक पुलिसकर्मी तैनात हैं।

