Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: चुनाव ड्यूटी से हटाए गए पीआरडी जवान, जमकर विरोघ प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

बलिया में पीआरडी के जवानों ने ड्यूटी से वंचित किए जाने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध किया और जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: चुनाव ड्यूटी से हटाए गए पीआरडी जवान, जमकर विरोघ प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

बलिया: पीआरडी के जवानों ने ड्यूटी से वंचित किए जाने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध किया और जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इस दौरान मौजूद पीआरडी के जवानों ने कहा कि पीआरडी जवानों की ड्यूटी विगत 4 वर्ष से लगातार चल रही थी।

इस माह अप्रैल से ड्यूटी ऑटोमेटिक लखनऊ से लगाई गई है। पहले जो वर्षों से ड्यूटी चली आ रही थी तथा चुनाव के दौरान हमेशा ड्यूटी लगती आई है। उसमें से 70 से 80 जवानों को ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है। वहीं कई की ड्यूटी 50 से 60 किलोमीटर दूर लगा दी गई है। फिलहाल डीएम ने सभी को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीआरडी के जवानों ने कहा कि पीआरडी जवानों की ड्यूटी विकास 4 वर्ष से लगातार चल रही थी। इस माह अप्रैल से ड्यूटी ऑटोमेटिक लखनऊ से लगाई गई है। पहले जो वर्षों से ड्यूटी चली आ रही थी तथा चुनाव के दौरान हमेशा ड्यूटी लगती आई है। उसमें से 100 से अधिक जवानों को ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है। जिसकी वजह से यह जवान भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।

दूसरी समस्या यह है कि जिन जवानों की ड्यूटी लगाई गई है उसमें से कुछ जवानों की ड्यूटी 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर लगाई गई है। जबकि जवानों का एक दिन का वेतन मात्र 395 रूपये मिलता है। ऐसे में मात्र 395 में इन जवानों की इतनी दूरी तय करना मुश्किल है। इतनी दूरी तय करने के बाद जवानों के पास महीने में कुल लगभग 1000 से 1500 रूपये ही बच पाएंगे। जिससे कि जवानों को सब परिवार जीवन यापन करना मुश्किल कार्य है।

पीआरडी के जवानों ने  मांग किया कि ड्यूटी सेवंछित जवानों को पुनः ड्यूटी लगाई जाए और जिनकी ड्यूटी 50 से 60 किलोमीटर दूर लगाई गई है उसे जवानों के होम ब्लॉक में लगवाया जाए।

Exit mobile version