Site icon Hindi Dynamite News

Ballia News: बलिया में सांसद नीरज शेखर ने किया अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, जनता को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बलिया जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई खाद्यान्न वितरण की नई प्रणाली का शुभारंभ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia News: बलिया में सांसद नीरज शेखर ने किया अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, जनता को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

बलिया: राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने शनिवार को अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में जनपद के 30 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार भी उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विकासखंड हनुमानगंज के ग्राम पंचायत गुरवां में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकान) और ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नीरज शेखर ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब लोगों को उनकी सुविधा के लिए मुफ्त राशन उपलब्ध करवा रही है। उसी के संदर्भ में जनपद में 75 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण होना हैं। लोगों की सुविधा के लिए जनपद में 30 अन्नपूर्णा भवन का आज लोकार्पण हुआ है। ऐसे भवनों का निर्माण जनपद के हर गांव में होना है।

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में 1.06 करोड़ गरीब परिवारों को मिलेंगे निःशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार राशन के वितरण में माप-तौल में पारदर्शिता की बात करते हैं। इसीलिए अब उचित दर की दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से ही राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे लोगों को मिलने वाले राशन में घटतौली संभव नहीं हो सकेगी। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2028 तक गरीब लोगों को मुफ्त राशन वितरण की योजना बनाई है। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधाएं देना है। उन्होंने कहा कि इन अन्नपूर्णा भवनों पर लाभार्थियों को गांव में ही राशन प्राप्त करने की सुविधा के अलावा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, बिजली का बिल भुगतान, पांच एवं दो किलो के रसोई गैस सिलेंडर की उपलब्धता के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। 

इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, खंड विकास अधिकारी सुर्यप्रकाश, ग्राम प्रधान सुधीर मौर्य सहित गांव के लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version